शाहपुरा शाहपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल में सरकार की प्रधानमंत्री विजन निपुण भारत नई शिक्षा नीति 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत ओएनजीसी के सहयोग से बैग और टेबल वितरण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत और अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू चौहान ने की। कक्षा एक से पांच तक के पीईईओ क्षेत्र तहनाल के सभी 300 बालक बालिकाओं को टेबल और बैग का वितरण किया गया।कार्यक्रम उप प्रधानाचार्य छोटू लाल मीणा एवं पीईईओ तहनाल क्षेत्र से पधारे हुए समस्त संस्था प्रधानों की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत ने अपने उध्बोधन में कहा कि सरकार का ये कदम प्रसंसनीय हैं और कहा कि सरकार ऐसे जरूरत मन्द बालक व बालिकाओं को मदद करते रहेंगे।बालक व बालिकाओ के भविष्य हेतु सफलता प्राप्त करने की रणनीति बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम का संचालन बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमावत ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।