बैडमिन्टन प्रतियोगिता का हुआ आगाज

0
133

हनुमानगढ़। जंक्शन के एनपीएस स्कूल में गुरूवार को 27 वीं जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आगाज विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रयान कॉलेज फॉर हायर एज्युकेशन के प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, सरस्वती कन्या पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक अजय गर्ग ने की। प्रतियोगिता की शुरूवात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाकर व प्रथम मैच की शुरूवात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. संतोष राजपुरोहित ने कहा कि टीम भावना के साथ ही लक्ष्य निर्धारित करने की क्षमता खेलों से मिलती है, ऐसे में युवा पीढ़ी को खेल प्रतिभागिता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को खेल भावना के प्रति उत्साहित करते हुए शिक्षाविद् डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि खेल का मैदान हमारे लिए सार्थक संदेश देता है जिसके आधार पर हमें गीता का संदेश भी मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में जहां प्रतिस्पर्धा की भावना रहती है वहीं टीम भावना के रूप में संगठनात्मक विकास भी होता है। कार्यक्रम अध्यक्ष संस्था निदेशक अजय गर्ग ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है।

खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि नई ऊर्जा के साथ तैयारी करना चाहिए जिससे आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके। पढाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। खेल के क्षेत्र में भी युवाओं ने कई मुकाम हासिल किए हैं। विद्यालय प्रिसंीपल जसविन्द्र सोढ़ी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 38 टीमों के कुल 400 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। उन्होने बताया कि तीन दिन तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्रा वर्ग प्रथम मैच राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भैरूसरी बनाम पक्कासहारणा के मध्य हुआ जिसमें भैरूसरी टीम 20-15 के स्कोर से विजेता रही। दूसरा मैच एनपीएस बनाम उत्तम स्कूल के मध्य हुआ जिसमें उत्तम स्कूल 8-15 के स्कोर से विजेता रहा। 19 वर्षीय छात्र में राउमावि रामपुरा बनाम गुरू हरिकृष्ण स्कूल के मध्य हुआ जिसमें गुरू हरिकृष्ण स्कूल विजेता रहा। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का समापन 13 नवम्बर को समारोहपूर्वक होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।