चाइना फोन खरीदने पर भड़के फेसबुक यूजर्स, कहा ‘अपनी साइना भी CHINA हो गई’

370

बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल को सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती है। अगर आप उनका फेसबुक पेज चैक करेंगे तो आपको उनकी दुबई टूर की कई तस्वीरों के बीच एक ऐसी पोस्ट नजर आएगी। जो इस वक्त चर्चा का विषय बन गई हैं। साइना नेहवाल ने फेसबुक पर अपने नए फोन से साथ फोटो पोस्ट की थी। जिसके बाद यूजर्स या ये कहले कि उनके फॉलोवर्स ने जमकर कमेंटबाजी शुरू कर दी। एक यूजर ने तो उनकी देशभक्ति पर भी सवाल उठा डाले…!!

साइना ने लिखा, ‘मेरा नया honor 8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी अच्छा लगता है। इस पर कुछ ऐसे कमेंट आए।

  • साइना, तुम चीन के प्रोडक्ट को क्यों बढ़ावा दे रही हो? इन चाइना के प्रोडक्ट को यहां से बाहर करो। चीन के फोन को इस्तेमाल करना बंद कर दो।
  • हम तुमसे तब तक नफरत करते रहेंगे जब तक तुम दूसरा भारतीय फोन नहीं खरीद लेती।
  • अपनी साइना चाइना हो गई।

 

ये भी पढ़े: