नई दिल्ली । क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस साल भी टी-20 विश्व कप रद्द हो जाता है तो यह खेल जगत के लिए एक बड़ी हानि होगी। और अगर कोरोना का प्रकोप नहीं रहा या कम रहा तो तो तय शेड्यूल के मुताबिक टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्तूबर से होगी और फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। दादा नाम से मशहूर गांगुली टीम इंडिया के ऐसे कप्तान थे, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर भारत को जीतना सिखाया। 8 जुलाई 1972 को कोलकाता के बेहाला में जन्मे गांगुली ने न सिर्फ अपने खिलाडिय़ों में जोश भरा बल्कि टीम को किसी भी मैदान पर जीत हासिल करने का जज्बा दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।