रेलवे की हैरान करेगी ये रिपोर्ट, पंखे तक चोरी कर ले जाते हैं यात्री

0
482

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे हमेशा सुर्खियों में रहता है लेकिन इस बार फिर चर्चा में आने का कारण आपको हैरान कर देगा। शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अपनी 2017-18 की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली घटनाओं का खुलासा हुआ है। जिसमें यात्रियों की गंदी आदतों का भी खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हर साल यात्रियों के लिए करोड़ों रुपये की सुविधाएं शुरु करता है, लेकिन चोरी, तोड़-फोड़ जैसे कारणों से इसे बंद कर देना पड़ता है। यही नहीं, कुछ यात्रियों की तो इतनी गंदी आदतें हैं कि रेलवे का सामान चुराकर तक घर ले जाते हैं।

आरपीएफ ने 2017-18 में 2.97 करोड़ रुपये चोरी हुए सामानों की रिकवरी की है। इनमें टॉयलेट मग, सीलिंग फैन, बेड शीट, ब्लैंकेट, वॉशरूम में लगे शावर, आयरन ग्रिल, रेलवे ट्रैक, नल जैसी चीजें शामिल हैं। इस बारे में आरपीएफ के एक अफसर ने बताया कि, “यात्रियों की चोरी करने की आदतों से हम परेशान हैं। हर साल रेलवे को इससे करोड़ों का नुकसान होता है।

कई लोगों को तो हमने ब्लैंकेट, पर्दे, तकिये अपने बैग में भरते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। टॉयलेट मग और लोहे की चीजें चोरी होना तो रेलवे में आम हो गया है। नशेड़ी लोहे की चीजें चुराने से बाज नहीं आते हैं। उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता। वो नशे की लत में चोरी करते जाते हैं। हालांकि, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को टॉयलेट मग और फैन चोरी होने की उतनी चिंता नहीं है, जितनी रेलवे ट्रैक से लोहे के मटेरियल चोरी होने की है। क्योंकि इससे हादसे होने का खतरा होता है।

रेलवे सुरक्षा बल इन चोरियों को पकड़ने के लिए लगातार मुहिम चला रहा है. रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, रेलवे में चोर भी अलग-अलग तरह के हैं। कुछ चोर तो केवल रेलवे ट्रैक, फिश प्लेट चुराते हैं। तो कुछ चोर ट्रेन के अंदर लगे वॉश बेसिन, आयने, नल आदि चोरी करते हैं। हमने कुछ ऐसे रेलवे चोरों के गिरोह को भी पकड़ा है जो ओवर हेड केबल, सोलर प्लेट, रिले, टेलीफोन चुराते हैं।

जबकि एक गिरोह तो केवल बैटरी, फैन और स्विच चोरी करते हैं। चूंकि, रेलवे की संपत्ति हजारों किलोमीटर में फैली है इसलिए चोरों को पकड़ना बेहद मुश्किल है। 2016-17 में आरपीएफ ने 5,458 लोगों को पकड़ा था। इनमें से 5,219 मामले तो केवल चोरी के थे। इनसे 1.58 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हुई थी।

भारत के सबसे गंदे रेलवे स्टेशन-
इस सप्ताह जारी रिपोर्ट में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहले नंबर पर है। पटना दूसरे, मुंबई का कल्याण स्टेशन तीसरे और वाराणसी स्टेशन चौथे नंबर पर आया है। इसके अलावा लखनऊ को नंबर नौ और चंडीगढ़ को दसवां सबसे गंदा रेलवे स्टेशन का रैंक मिला है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं