गोद भराई दिवस का आयोजन

0
214

संवाददाता भीलवाड़ा हिंदुस्तान जिक, केयर इंडिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सँयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को शाहपुरा ब्लॉक की तस्वरिया बाँसा 1,2 व डोहरिया 1 गांव की आगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
डोहरिया 1 केंद्र पर कार्यक्रम का शुभारम्भ में आज के मुख्य अतिथि खुशी परियोजना से फील्ड मॉनिटर दशरथ कुमार टेलर एव विशिष्ट अतिथि गांव की महिला आशा महिला को कार्यकर्ता लाड़ शर्मा एव आशा सहयोगिनी कलावती शर्मा ने तिलक लगाकर एव लच्छा बांधकर स्वागत किया।कार्यकम का शुभारम्भ में मुख्य अतिथि दशरथ कुमार टेलर ने खुशी परियोजना के उदेश्य व कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
क्लस्टर समन्वयक घनश्याम खारोल द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए गोद भराई दिवस का केंद्रों पर आयोजन होंने के महत्व की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में 2 गर्भवती महिलाओं मनिशा कुमावत एव मैना मेवाड़ा की गोद भराई दिवस के अंतर्गत गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया। गोद भराई रस्म में कार्यकर्ता लाड़ शर्मा एव आशा सहयोगिनी कलावती शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को मंगल चुन्दड़ी ओढ़ाकर गोद में मांगलिक श्रीफल, गुड़, आई एफ ए गोली, पोषाहार गोद भेंट कर गोद भराई रस्म की। क्लस्टर समन्यक घनश्याम खारोल द्वारा गोद भराई का उद्देश्य एव गर्भवती माता को खानपान में पोष्टिक आहार का उपयोग,आयरन गोली का सेवन,दिन में कम से कम 2 घण्टे आराम,संस्थागत प्रसव कराने,हरि पतेदार सब्जियों का उपयोग व साथ ही दूध,दही ,छाछ का उपयोग आदि करने की जानकारी दी । समुदाय से सोहनी देवी माली द्वारा गोद भराई रस्म में गर्भवती माता को हरी सब्जियां भेंट की जिसमे पालक,मटर, टमाटर,बेगन,बथुआ मेथी आदि भेट कर हरि सब्जियों का नियमित सेवन की सलाह दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।