बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. महाविद्यालय में कुलपति प्राचार्य संवाद कार्यक्रम आयोजित

0
220

महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय, बीकानेर की ओर से हनुमानगढ़ जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह के बिच एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हनुमानगढ़ जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. महाविद्यालय के सभागार किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल भी पधारे I तथा इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 70 महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया। संवाद कार्यक्रम के दौरान कुलपति माननीय प्रो. विनोद कुमार सिंह के बताया की कोरोना काल के दौरान महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के बीच जो दूरी बढी है इसको कम करने तथा महाविद्यालयों की समस्याओं को सुनने एवं उनके निराकरण करने के उद्देश्य से यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा कुलपति महोदय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर गुणात्मक सुधार की ओर अग्रसर है तथा प्राचार्यों को महाविद्यालय के सम्बंधता सम्बन्धी प्रकरणों को जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि कोविड की विषम परिस्थितियों में भी विश्वविद्यालय अब तक 48 परीक्षाओं के परिणाम जारी कर चूका है जो कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय को राजस्थान के अग्रिम विश्वविद्यालय की पंक्ति में स्थापित करता है । यह सब आप सभी प्राचार्यगणों के सहयोग से संभव हो पाया है। इस संवाद कार्यक्रम कि अध्यक्षता के बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री तरुण विजय ने की तथा कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया | संस्था के चेयरमैन आशीष विजय ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य ने भाग लिया तथा अपनी समस्याओं से माननीय कुलपति महोदय को अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. महाविद्यालय के प्रशासक श्री परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य मनोज शर्मा, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. सायर सिंह शेखावत, राकेश वर्मा, राजकुमार अरोड़ा, राजकुमार महला आदि उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।