शिक्षा के क्षेत्र में ब्रांड बन चुका है बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप- राज्यमंत्री

0
170

राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव का बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में अभिनंदन, राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष हैं डॉ. शंकर यादव
हनुमानगढ़। 
राज्य मंत्री राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव का शुक्रवार को जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में अभिनंदन किया गया। राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की गतिविधियों की सराहना की और कहाकि शिक्षा के क्षेत्र में बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप एक ब्राण्ड बन चुका है। राज्य केे टॉप 15 कॉलेेजों में शुमार होना बड़ी उपलब्धि है। राज्यमंत्री ने कहा कि शहर छोटा होने से कुछ नहीं होता। वहां के लोग कैसे हैं, कितने प्रगतिशील हैं, कर्मठ हैैं और दूरदर्शी हैं, समझने की बात इतनी भर है।ं बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप एक मिसाल है। छोटे शहर का नाम राज्य भर में रोशन करना छोटी बात नहीं है। शिक्षा का प्रसार करना सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बेहतरीन प्रयास करने के लिए डायरेक्टर तरुण विजय व चेयरमैैन आशीष विजय की सराहना की व संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव नेकदिल इंसान हैं और सरकार ने इनकी विद्वता व लोकप्रियता को देखते हुए यह जिम्मा सौंपा है। राज्य भर में भ्रमण कर डॉ. यादव एससी वर्ग के उत्थान में जुटे हुए हैं। कॉलेज के चेेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे समय-समय पर कॉलेज आकर संस्था को और बेहतर बनाने को लेकर बहुमूल्य सुझाव देेते हैं और प्रबंधन उसे अमल मेें लाकर विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने में अग्रणी रहता हैै।

कॉलेज के प्रशासक परमानंदन सैनी ने राज्यमंत्री कोे बताया कि कॉलेेज में किस तरह शिक्षा के अलावा सह शैैक्षिक गतिविधियों का संचान किया जाता है जिससे युवाओं का चहुंमुखी विकास संभव हो पाता है। कॉलेेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव को बताया कि बेबी हैैप्पी कॉलेज में साइंस, कॉमर्स औैर आर्ट्स के विभिन्न विषयों की सुविधा है। हर साल यूनिवर्सिटी टॉपर्स की संख्या इस बात का प्रमाण है कि कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने किया। इससे पहले प्रबंधन की ओर से डॉयरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाईस चौयरमैन रौनक विजय, महाविद्यालय प्रशासक परमांनद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उपप्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल, विशाल मुदगिल, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. ममता शर्मा, राजकुमार महला, रामेश्वर चांवरिया, पार्षद मनोज बड़सीवाल, रामनिवास चौयल ने राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव का अभिनंदन किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।