हनुमानगढ़। जंक्शन के बैबी हैप्पी माॅर्डन पीजी काॅलेज में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, विशिष्ट अतिथि बेबी हैप्पी माॅर्डन पीजी काॅलेज के निदेशक तरूण विजय, डीआईजी स्टाॅम्प कैलाश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी कपिल यादव, तहसीलदार दानाराम मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में नये जुड़े वोटर्स को अतिथियों द्वारा उनका पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चुनावों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि आज के दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि भारत देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और ऐसी सरकारें चुननी चाहिए, जो कि सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बैबी हैप्पी माॅर्डन पीजी काॅलेज के डायरेक्टर तरूण विजय ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने हेतु मतदान के लिए जागरूक करना है। हमारे लोकतंत्र को विश्व में इतना मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं के साथ-साथ भारत देश के निर्वाचन आयोग का भी अहम् योगदान है। हमारे निर्वाचन आयोग की वजह से ही देश में निष्पक्ष चुनाव हो पाते हैं, इस लिये हम सभी को अपने अपने मतदान के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समस्त युवाओं को निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर संस्था के चैयरमैन आशीष विजय, प्राचार्य विशाल पारीक, उपप्राचार्य मनोज शर्मा, बीएड काॅलेज प्राचार्य संतोष चैधरी, प्रशासक परमानंद सैनी, राजकुमार महला, राजकुमार अरोड़ा, राकेश वर्मा, भागीरथ भाटी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।