बाबा साहब गरीबों और कमजोरों के मसीहा थे

274
हनुमानगढ़। अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस अंबेडकर चौक हनुमानगढ़ मनाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा व जिला उपाध्यक्ष नारायण नायक के नेतृत्व में !सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने कहा कि बाबा साहब गरीबों और कमजोरों के मसीहा थे। बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला उपाध्यक्ष नारायण नायक ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ संपूर्ण समाज के लिए काम किया। उन्होंने कहा शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़गा इसलिए ज्यादा सदा गांव ढाणी गली मोहल्लों में शिक्षा के प्रति करना होगा  हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। इस मौके पर रामप्रताप नायक, शेराराम नायक, रेवतराम नायक, सुभाष नायक, जगदीश नायक, जसवंत नायक, बनवारी नायक, बृजलाल नायक, रवि सोलंकी, ललित वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।