कमजोर व उपेक्षित वर्गों के मसीहा थे बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर- महावीर सहजीपूरा

180
हनुमानगढ़। बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर कमजोर एवं अन्य उपेक्षित वर्गो के सच्चे मसीहा थे बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में अनेक कठिनाईयां झेली तमाम मुश्किलें को पार करते हूए बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर 32 डिग्रियाँ हासिल की बाबा साहेब को 9 भाषाओं का ज्ञान था ये बात बसपा हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष महावीर सहजीपूरा ने शुकवार को प्रजापति धर्मशाला में कही बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जंयती पर बहूजन समाज पार्टी के हनुमानगढ़ विधानसभा के जंयती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हूए कही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को सबसे ज्यादा पढ़े लिखे होने के कारण संविधान लिखने का मौका मिला संविधान के माध्यम से बाबा साहेब ने उपेक्षित व कमजोर वर्गों को सम्मानता का अधिकार दिया! अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी विजय किलानिया ने कहा बाबा साहब ने हर भारतीय को सुकून का जीवन दिया पढने का अधिकार नौकरी लगने का अधिकार अच्छे कपड़े पहनने का अधिकार बाबा साहेब ने हमें दिलाया।
बाबा साहेब के बताए हुए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए! विधानसभा प्रभारी महावीर नायक ने कहा कि बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी के अधूरे सपनों को पूरा करना है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष लालचंद धौलीपाल ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमें जो मार्ग दिखाया है उस पर चलते हुए हमें सत्ता प्राप्त करनी है!समारोह को एड. कुलदीप औलख, दलीप बिरट, विनोद मेघवाल कुलदीप भाटिया ने भी संबोधित किया! कार्यक्रम में संदीप कुमार पटीर, महेंद्र जिनागल, नरेंद्र कुमार,एड.हरदीप सिंह अहमदपुरा,ईकबाल खां, दौलत राम कालवा,पवन कांटीवाल, पूजा मेहरड़ा, कान्ता,गौरव गुघरवाल, राजेन्द्र लाखोटिया,रामकुमार खन्ना, लक्की मेहरड़ा,राजकुमार मेहरड़ा,सुभाष जोईया, सावित्री कटारिया सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे!

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।