बाबा रामदेव जी के माघ मेले का हुआ आगाज, पूर्णिमा तक चलेगा मेला

0
878
जन-जन के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी की कर्मभूमि रामदेवरा में माघ सुदी द्वितीया के अवसर पर ब्रम्ह मुहूर्त में मेले का आगाज हुआ. इस अवसर पर अलसुबह पांच बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव जी की समाधि पर अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई. इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली हरियाणा आदि राज्यों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये और पूजा अर्चना कर देश मे खुशहाली की कामना की. दूज के अवसर पर प्रातः आठ बजे भोग आरती में समाधि पर स्वर्ण मुकुट प्रतिस्थापित किया गया. इस दौरान समाधि परिसर बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा. दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी द्वारा माकूल व्यवस्थाएं की गई, जिसके कारण श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हुई.

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।