श्री बाबा मस्तनाथ नेत्र चिकित्सालय को श्री बाबा मस्तनाथ मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सालय में क्रमोन्नत

0
1250

हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव नाथावाली थेडी में 14 एकड भूमि में स्थित श्री बाबा मस्तनाथ नेत्र चिकित्सालय को श्री बाबा मस्तनाथ मल्टीस्पेषलिटी चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर इसका शुभारंभ दिनांक 16 फरवरी 2021 वार मंगलवार समय सुबह 11 बजे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर किया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रेमचंद जी अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड होगेे. इस अवसर पर अलवर के सांसद मंहत बाबा बालक नाथ ने बताया जो सपना आदरणीय गुरदेव ब्रहमलीन मंहत श्री  चांदनाथ जी का था में तो बस उनके सपनो को साकार कर रहा हूॅं यह मेरी कर्म भूमी है ! इस मौके पर योगी कृष्णनाथ जी ने बताया इस क्षेत्र के क्षेत्रवासीयो के अनुरोध पर इस हॉस्पिटल का शुभारंभ बाबा बालक नाथ जी के सानिध्य में किया जा रहा है उन्होंने बताया इस संस्थान में आंखों के डॉक्टर नागेंद्र सिंह शेखावतए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप सक्सेनाए स्त्री एवंम प्रसुता रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शानू सक्सेना व एम बी बी एस फिजिशियन डॉक्टर अतुल बिश्नोई अपनी सेवाएं देंगे ।  आयोजक राजा राम स्वामी ने कहा ये डॉक्टर अपनी नियमित सेवाए देगे । उन्होंने बताया इस चिकित्सालय में आधुनिक तकनीक की मशीनों द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी सुसज्जित ओपरेशन थियेटर  व कॉटेज एंवम सामान्य वार्ड बनाये गए है । इस चिकित्सालय में मरीजों को मामुली शुल्क में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी वि˜ित रहे कि ये चिकित्सालय विगत 50 वर्षो से जन सेवा में समर्पित रहा है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।