हाथी बगी बैलगाड़ी में मायरा भरने आए बाबा बालक नाथ

96

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार आगूचा क्षेत्र के बाबा बालक नाथ अपनी बेटी सुगना बाई का मायरा भरने आगूचा से शाहपुरा पहुंचे जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के दर्शन करने के पश्चात आगूचा क्षेत्र के बाबा बालक नाथ ने अपनी बेटी सुगना बाई के दादी ससुर की मृत्यु होने पर सैकड़ो की संख्या में समाजजन एवं भक्तों के साथ कलींजरी गेट पर अपनी बेटी सुगना बाई का मायरा भरा जिसकी शोभायात्रा में हाथी घोड़े की बगी एवं बैलगाड़ी आकर्षण का केंद्र रही और बाबा बालक नाथ पैदल ही शोभा यात्रा में शामिल रहे एवं अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय की पीठ पर बारादरी में गादी जी के दर्शन किए एवं रामस्नेही संप्रदाय के संतों से वार्तालाप की और बताया कि लगभग 8000 से ऊपर जोड़ों की शादियां करवा चुके हैं एवं पूर्व राजस्थान में श्मशान घाट में चद्दर लगाने का कार्य करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।