WI के खिलाफ बाबर आज़म ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
387

पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा मैच जीत सीरीज़ को क्लीन-स्वीप कर लिया है। फॉर्म में चल रहे नवोदित खिलाड़ी बाबर आजम के लगातार तीसरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने आज तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से 136 रन से हराकर सारीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

शेख जायेद स्टेडियम की सपाट पिच पर वेस्टइंडीज 44 ओवरों में मात्र 172 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले आजम ने 106 गेंदों में 117 रन बनाये जबकि अजहर अली ने फॉर्म में लौटते हुए 109 गेंदों में 101 रन बनाये जिसके बदौलत पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

बाबर आज़म ने इस मुकाबले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आज़म ने इस सीरीज़ में लगातार 3 शतक लगाए जिसकी बदौलत 3 मैचों की सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। उन्होंने 3 मुकाबलो में 360 रन बनाए।

इससे पहले 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज़ में सर्वाधिक 342 रन क्विंटन डी कॉक के नाम है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पाकिस्तान ने पिछली ट्वेंटी-20 सीरीज में भी 3-0 से उसका सफाया किया था । अब इसके बाद दोनों टीमों के बीच 13 अक्तूबर से दुबई में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।