IPO बाजार में बहार, आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO आज से ओपन, जानें इसके बारें में

जब कोई कंपनी पहली बार पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करती है तो इसे IPO, यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है। जब कंपनियों को अपने बिजनेस के लिए फंड की जरूरत होती है

0
269

Azad Engineering IPO: आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गया है। इन्वेस्टर्स 22 दिसंबर तक इस इश्यू के लिए अप्लाय कर सकेंगे। 28 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा।

इश्यू का प्राइस बैंड ₹499-₹524 है। ₹740 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरोस्पेस कंपोनेंट्स और टरबाइन्स की मैन्युफैक्चरर कंपनी है।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO 20 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 83.97% यानी ₹440 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 524 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 964 रुपए पर हो सकती है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के 10 सबसे महंगे प्लेयर कौन-कौन हैं?

इसके अलावा 6 अन्य IPO भी अभी खुले हुए हैं, जिनमें से मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के लिए बिडिंग करने का आज आखिरी दिन है। वहीं, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड, RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड और क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के इश्यू के लिए कल यानी 21 दिसंबर तक अप्लाय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आडवाणी-जोशी से राम मंदिर ट्रस्ट की अपील ‘प्राण प्रतिष्ठा में कृपया ना पधारे’ सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करती है तो इसे IPO, यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है। जब कंपनियों को अपने बिजनेस के लिए फंड की जरूरत होती है तो ये हिस्सेदारी बेचकर खुद को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट करवाती हैं।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।