आजाद ऑटो यूनियन ने किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली आटो रैली।

0
208
8 तारीख को हनुमानगढ़ जंक्शन धान मंडी में होने वाली किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए कसी कमर।
हनुमानगढ़। किसानों के सर्मथन पर प्रत्येक वर्ग आगे बढ़कर अपना दल बल से सर्मथन दे रहा है।आजाद आटो युनियन द्वारा केन्द्र सरकार के तीनों काले कानूनों के विरोध में विशाल आटो रैली निकाली। आटो रैली को भगत सिंह चौक से किसान नेता डाॅ.सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,रामेश्वर वर्मा,आटो युनियन के अध्यक्ष सी.पी जैन,शेर सिंह,शैलेंद्र मेघवाल,गुरमेल मान,प्रेम राज नायक,राकेश सहारण,ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली भगत सिंह चौक से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई ओवरब्रिज,अम्बेडकर चौक,लाल चैक, कलैक्ट्रैट,चूना फाटक,संगरिया रोड़ होते हुए पुनः भगत सिंह चौक पर समपन्न हुई। रैली से पूर्व हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह तीनों काले कानून केवल किसानों के लिये ही नही बल्कि आमजन के लिये भी बहुत खतरनाक है। यह बात अब हर वर्ग समझ चुका है और हर वर्ग किसानों के सर्मथन में बढ चढ कर आगे आ रहा है। आटो चालकों ने ओटो रैली के साथ साथ 8 अक्टूबर को नई धान मण्डी में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में भी ज्यादा से ज्यादा पहुचंने का आह्वान किया। सभा को भारतीय किसान युनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ किसान नेता गुरनाम सिंह चडूनी संबोधित करेगे। इस मौके पर ऑटो चालकगण कोमल,हरप्रीत सिंह,सुभाष गोस्वामी,मदन सिंह,बनवारी शोरगर, परमजीत सिंह,शिवकुमार,जसवंत,पवन भाट सहित छिंदा सिंह बराड़,डॉ स्वराज सिंह,महेंद्र बेरवाल,रोबिन खोसा,दिनेश कुमार संजय चारण सुखविंदर सिंह मक्कासर भारी संख्या में ऑटो चालक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।