वेतन विसंगतियों को लेकर आयुष चिकित्सा अधिकारीयों ने कैण्डल मार्च निकाला

0
133

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ के प्रान्तव्यापी आव्हान पर, वेतन विसंगतियों ,डी.ए.सी.पी.आदि मांगो को लेकर जिला शाखा भीलवाड़ा के जिला संयोजक डाॅ.नारायण सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रैट से सूचना केन्द्र तक कैण्डल मार्च निकाला गया।आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश महासचिव डॉ. राम नरेश मीणा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ.जलदीप पथिक ने कैण्डल प्रज्वलित कर कैण्डल मार्च का शुभारम्भ किया। डाॅ नारायण सिंह ने बताया कि लम्बित मांगों को लेकर प्रदेश भर के आयुष चिकित्सा अधिकारी विगत कई वर्षों से संघर्षरत है। इसको लेकर 31 जनवरी को जयपुर में प्रदेश भर के आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था । सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा आयुष चिकित्सा अधिकारियों की जायज मांगों पर विचार कर उचित समाधान की बात कही गई लेकिन सरकार द्वारा अभी तक आयुष चिकित्सकों की जायज मांगों पर कोई ध्यान नही दिया गया है। इसलिए राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ के निर्णय पर आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर सरकार के ध्यान आकर्षण हेतु आयुष चिकित्सकों की ओर से शांतिपूर्ण कैंडल कैण्डल मार्च निकाल कर मांगे मनवाने के लिए प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है,। जलाक प्रदर्शन करते हुए महासंघ प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द सरकार से आयुष चिकित्सकों की जायज मांगों का उचित समाधान करने की बात कही। सरकार आयुष चिकित्सा अधिकारियों की जायज मांगों का जल्द ही उचित समाधान नहीं करती है तो आने वाले समय में प्रदेश भर के आयुष चिकित्सा अधिकारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।