आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान ने आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का स्वागत कर मांग पत्र सौंपा।

0
392

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का उनके गांधीनगर जयपुर स्थित आवास पर आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जलदीप पथिक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा स्वागत कर 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदेश महा सचिव डॉ.रामनरेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में औषधालयों के समय में मध्यांतर एक घंटा अधिक जोड़ने पर मध्यांतर समय को विलोपित करने हेतु , पदोन्नति पश्चात शिध्र पदस्थापन करने, ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सकों का कैडर रिव्यू कर मर्ज करवाने हेतु, राजकीय रसायन शालाओं को और सुदृढ़ कर चिकित्सा अधिकारीयों के मांग पत्र पर औषधियां उपलब्ध करवाने सम्बंधित मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश महासचिव डॉ. दिनेश बैरवा,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मीठालाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.दरब सिंह एवं डॉ. लक्ष्मीनारायण मीणा सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे । आयुष मंत्री डॉ. गर्ग ने सभी मांगों को लेकर आयुर्वेद विभाग के विशेषाधिकारी डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा को शीघ्र ही सभी मांगों को अमल में लाने एवं ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सकों का कैडर मर्ज करवाने हेतु पुनः कार्यान्विति अमल में लाने के दिशा निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।