वेतन विसंगतियों को लेकर आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान ने वेतन विसंगति परीक्षण समिति के अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

0
240

संवाददाता भीलवाड़ा। अनुसूचित जाति ,जनजाति, पिछङी जाति अधिकारी कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के आयुष प्रकोष्ठ ने सयुंक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सामरिया के नेतृत्व में खेमराज चौधरी अध्यक्ष कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति वित्त भवन में ग्रेड-पे,पे मैट्रिक्स की विसंगति एवं एन. पी. ए. लागू कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर आयुष प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश सभापति डॉ एम एल बैरवा , प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ शकुन्तला गहनोलिया, सयुंक्त सचिव डॉ हंसराज शुक्ला , पी जी प्रतिनिधि डॉ रवि प्रकाश वर्मा आदि मौजूद थे। संयोग से वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की मीटिंग में ही सयुंक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सामरिया के निर्देशन में ही मांग पत्र दिया गया जिसमें खेमराज ने अधिकारीयों को मांग पर सहानुभूति पूर्वक टिप्पणी करने के आदेश भी दिये और शीध्र ही आयुष प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल को वित्त मंत्रालय में मिटिंग में बुलावा भेजे जाने के भी निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।