आयुर्वेद नर्सेज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
272

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद ब्लॉक के आयुष नर्सेज ने राजस्थान आयुर्वेद सयुंक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान मे पदनाम आयुष नर्सिंग अधिकारी करवाने हेतु उपखंड अधिकारी सी एल शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आयुर्वेद कंपाउंडर अखिलेश वैष्णव ने बताया कि आज जिस प्रकार देश प्रदेश ने कोरोना संकटकाल है जिसमें आयुर्वेद विभाग एलोपैथ के साथ ग्रामीण स्तर से लगाकर जिला स्तर तक चाहे वह कोविड वार्ड हो या फिर डोर टू डोर सर्वे हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण मनोयोग के साथ है अपना कार्य कर रहा है परंतु राजस्थान सरकार द्वारा आयुर्वेद नर्सेज के साथ सौतेला व्यवहार किया गया जिसमें समान पद होते हुए भी एलोपैथ नर्सेज को नर्सिंग अधिकारी के पद नाम से सम्मान दिया गया वही आयुर्वेद नर्सेज को इस सम्मान से वंचित रखा गया जिससे प्रदेश के आयुर्वेद नर्सेज में पूर्णतया रोष व्याप्त है इसके चलते पिछले 21 दिनों से प्रदेश के आयुर्वेद के औषधालयों मैं कार्मिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध ज्ञापित किया जा रहा है और आज उपखंड आसींद के आयुर्वेद कंपाउंडर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी आसींद को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आयुर्वेदिक कंपाउंडर रोशन लाल रेगर सुरेश चंद्र पारीक गौतम चंद जी नगर अखिलेश वैष्णव मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।