कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आयुर्वेद विभाग भी उतरा फील्ड में

210

कोरोना वारियर्स व फ्रंट लाइनर को बांटा आयुर्वेद काढ़ा

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर क्षेत्र में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच संक्रमण से बचाव के लिए एवं कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अब आयुर्वेद विभाग ने भी कमर कस ली है। आयुर्वेद विभाग की ओर से कोरोना वारियर्स व फ्रंट लाइनर को विभाग की ओर से चिकित्सकों ने आयुर्वेद का काढ़ा व बुस्टर डोज का वितरण किया है।
शाहपुरा के आयुर्वेद ओषधालय की प्रभारी डा. ललिता वर्मा ने बताया कि आज इस पुनित सेवा कार्य का शुभारंभ उपखंड कार्यालय में एसडीओ डा. षिल्पा सिंह को आयुर्वेद काढ़ा का पैकेट भेंट कर किया गया। इस मौके पर डा. षिल्पा को बताया गया कि विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए यह कार्य बतौर अभियान के रूप् में प्रांरभ किया है।
आयुष काढ़े का निश्शुल्क वितरण शुरू किया गया। विभाग की ओर से पिछले वर्ष भी आयुष काढ़े के पैकेटों का निश्शुल्क वितरण किया गया था। इस बार भी चरणबद्ध ढंग से काढ़े का वितरण किया जा रहा है। शाहपुरा के आयुर्वेद ओषधालय की प्रभारी डा. ललिता वर्मा ने बताया कि आज उपखंड अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग, के जवानों, सहकारी समिति, सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के कार्मिकों सहित अन्य कोरोना वारियर्स व फ्रंट लाइनर को आयुष काढ़े के पैकेट वितरित किये गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।