राम की नगरी में ऐसे बनाता था गायों को अपना शिकार, CCTV में कैद हुई रेप की वारदात

2355
23009

उत्तरप्रदेश: श्रीराम की अयोध्या नगरी से गायों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सभी हैरान है और कहना है कि देश में लड़की और गाय अब दोनों ही सुरक्षित नहीं है। ये सब हो क्या रहा हैं? बता दें, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अयोध्या के एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया क‍ि आरोपी को अरेस्ट कर ल‍िया गया है और आईपीसी की धारा  376 , 511 और पशु क्रूरता अधिनियम में उसे जेल भेजा जा रहा है। इस पूरी घटना का खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद हुआ है।

पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स गोशाला में बैठी अलग-अलग गायों के साथ दुष्कर्म करता दिखाई दे रहा है। यह घटना उत्तर प्रदेश में अयोध्या के करतालिया बाबा आश्रम की है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सात गायें बैठी हुई हैं और एक-एक करके गायों के साथ गलत काम कर रहा है। पकड़ने के बाद आरोपी की पहले पिटाई की गई। उसके बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया।

मंहत का रो-रोकर बुरा हाल
मंदिर के महंत रामदास के मुताबिक जब उन्हें इसके बारे में पता चला, उसी समय से गोशाला पर निगाह रखने का काम शुरू कर दिया था। जैसे ही राजकुमार नाम के इस आरोपी ने गोशाला में गायों के पास जाकर कुकृत्य को दोहराने की कोशिश की, वैसे ही इसे पकड़ लिया गया। इस घटना के बाद करतालिया बाबा आश्रम के महंत का रो-रो कर बुरा हाल है।

आरोपी को कुछ याद नहीं
पकड़ा गया आरोपी पड़ोसी जनपद गोंडा के नबावगंज का रहने वाला है। आरोपी राजकुमार कह रहा है कि वह शराब के नशे में था और उसने क्या-क्या किया, उसे कुछ भी नहीं मालूम है। बस इतना पता है कि पकड़े जाने पर उसे लोगों और पुलिस ने बहुत मारा है।

ये भी पढ़ें:
समलैंगिक रिश्ता कबूलने पर बहन ने मांगे 25 लाख, दुती चंद ने किया खुलासा
16 लाख की कार पर गोबर पोत डाला इस महिला ने, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
खतरनाक है आपके घर में लगी LED लाइट, 20 मिनट के अंदर जा सकती है आंखों की रोशनी-रिपोर्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here