अयोध्या विवाद : CJI बोले- नहीं दूंगा एक दिन भी अधिक, जानिए अब किस तारिख पर आएगा फैसला

0
466

नई दिल्ली: राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद  प्रॉपर्टी विवाद में जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया  रंजन गोगोई ने इस मामले पर 18 अक्टूबर तक बहस पूरी करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि सुनवाई के लिए अब एक दिन भी अधिक नहीं दिया जाएगा।

सीजेई के मुताबिक अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर चार हफ्ते के अंदर कोई फैसला लेना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इम मामले में फैसला जल्द आएगा। इस बीच आज अयोध्या मामले पर 32वें दिन की सुनवाई शुरू हो गई। मुस्लिम पक्षकारों ने इस हफ्ते एक घंटे अतिरिक्त सुनवाई की मांग की है।

बता दें शीर्ष अदालत ने इस विवाद को सर्वमान्य समाधान के उद्देश्य से आठ मार्च को मध्यस्थता के लिए भेजा था और इसे आठ सप्ताह में अपनी कार्यवाही पूरी करनी थी. समिति को उम्मीद थी कि इस विवाद का समाधान निकल आएगा, इसलिए न्यायालय ने इसका कार्यकाल 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। शीर्ष अदालत ने समिति की 18 जुलाई तक की कार्यवाही की प्रगति के बारे में रिपोर्ट का अवलोकन किया और इसके बाद ही नियमित सुनवाई करने का फैसला किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..