अभिमन्यु एग्री बिजनेस द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

0
311

हनुमानगढ़। जंक्शन में अभिमन्यु एग्री बिजनेस द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हनुमानगढ़़ जिले के डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर्स ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के जीएम एस के सिंह, एजीएम आर के शर्मा, अतिथि के रूप में मोहित बलाडीया, आशीष गोयल, अंकुर गर्ग रहे। मंच संचालन जेड एम श्री आर के त्यागी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र गाकर हुई। कंपनी के जी एम श्री एस के सिंह विस्तार पूर्वक कंपनी के बारे में बताया और विशेषकर कंपनी के उत्पादों के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी की प्राथमिकता किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद अभिमन्यु ब्रांड के अंतर्गत उपलब्ध करवाना है और किसानों के हितों में काम करना है।

उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद से ही किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। किसान समर्थ होने पर देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाने में सहयोग होगा। कंपनी ने ए जी एम श्री आर के शर्मा ने कंपनी के उत्पादों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अभिमन्यु एग्री बिजनेस के अंतर्गत आने वाली तीन कंपनी जिसमें माइक्रोप्लेक्स एग्रो केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, अभिमन्यु सीड्स प्राइवेट लिमिटेड, दीन दयाल एग्री साइंस प्राइवेट लिमिटेड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अंत में कंपनी द्वारा आए हुए अतिथियों को सम्मान पूर्वक मोमेंटो और सभी डीलर्स को गिफ्ट दिए गए। कंपनी की तरफ से आर एम मनोज चौहान, ए एस एम मनीष सिंह, दुर्गेश सिंह उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।