एनएसएस के तहत निकाली जागरूकता रैली

0
264

हनुमानगढ़। टाउन के सेठ राधा किशन बिहानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया । शिविर प्रभारी रचना गोदारा ने बताया विद्यालय में दो एनएसएस की इकाइयां चल रही है । प्रत्येक इकाई में 100 स्वयं सेविका हैं । आज दोनों इकाइयों द्वारा लोहिया कॉलोनी के पार्क में पौधारोपण किया। दोनों इकाइयों द्वारा सम्पूर्ण विद्यालय में साफ सफाई व श्रमदान किया व वार्डों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली को  प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । स्वयंसेविकाओं ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया व नारो के माध्यम से 2 गज की दूरी मास्क गए जरूरी व बार.बार हाथों को धोते रहें यह नारे लगाए । जागरूकता रैली वार्डाें में होती हुई विद्यालय में संपन्न हुई । इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा प्रथम इकाई के प्रभारी रचना गोदारा, द्वितीय इकाई प्रभारी तरुणा स्वामी,  सुरेंद्र बेनीवाल व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।