हनुमानगढ़। नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला कलेक्टर महोदय हनुमानगढ़ के द्वारा निर्देशित आयुक्त पूजा शर्मा के निर्देशन में करोना ओमिक्रॉन की तीसरी लहर से बचाव के लिए जन जागृति अभियान के तहत आज नगरपरिषद हनुमानगढ ने भगत सिंह चौक हनुमानगढ़ जंक्शन से जंक्शन के मुख्य बाजार में जागरूकता रैली निकाली । रैली को कोविड प्रभारी वेदपाल सहारण एवं कनिष्ठ अभियंता प्रेमदास नायक रैली को रवाना किया प्रभारी भारत भूषण शर्मा एवं जगदीश सिराव ने दुकानदारों व राहगिरहो को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करते हुए मास्क का वितरण किया। वेदपाल सहारण ने बताया कि यह अभियान शहर के वार्ड वार्ड व शहर के मुख्य स्थानों पर जाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है व अपील की जा रही है फेस मास्क पहने हाथों को समय समय पर सेनीटाइज करें आपस 2 गज की दूरी बनाकर रखें जारी राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना करें प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। इस मौके पर एरिया इंचार्ज शंकरलाल व सुरेश कुमार मौजूद रहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।