ऑपरेशन संजीवनी द्वितीय अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन

0
128

हनुमानगढ़। यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑपरेशन संजीवनी द्वितीय अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन जंक्शन से हुआ। जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस, डीवाईएसपी अरविंद बैरड़, जंक्शन थाना अधिकारी नरेश गेरा, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा, चाणक्य एकेडमी से राज तिवाड़ी, कॉन्सेप्ट क्लासेज से सतनाम सिंह खोसा, टारगेट क्लासेज से शुभम सर, विद्यासागर एकेडमी से महेश गोदारा ने सयुंक्त रूप से ह्री झंडी दिखलाकर रवाना किया। जंक्शन भगत सिंह चौक से शुरू हुई जागरूकता रैली बस स्टैंड, राजीव चौंक, भगत सिंह चौंक रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए भगत सिंह चौक पर जाकर सम्पन्न हुई।

रैली में शामिल बच्चो ने शराब पीकर वाहन न चलाने, नशा जागरूकता आदि स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथो में उठाये व् सड़क सुरक्षा नियमो से संबंधित नारे लगाते हुए आमजन को जागरूक करने की अपील की। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया नशा जिले के लिए अभिशाप है। नशे की प्रवृति को नियंत्रित करना हम सबका दायित्व है। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति चरम सीमा पर है। आज इसे रोकने का सामाजिक दायित्व नहीं निभाया तो कोई बड़ी बात नहीं कि आने वाले दस पंद्रह सालों में उड़ता हनुमानगढ़ पिक्चर भी बन जाए। यातायात थानधिकारी अनिल चिन्दा ने बताया कि समाज में नशा खत्म करने के लिए जरूरी है की यह एक सामाजिक अभियान बने जिससे की लोगों में जागरुकता आएगी। नशा जिस तरह से युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचाने के साथ-ही अपराधों में भी बड़ा कारण बन कर उभर रहा है, वो बड़ी चिंता का विषय है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।