विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

0
204

हनुमानगढ़। युथ वीरागनाओं द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत टाउन में बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके पश्चात सार्वजनिक दीवारों पर एड्स जागरूकता के लिए स्लोगन लिखकर आमजन को जागरूक किया। यूथ वीरांगना रजनी ने बताया कि उक्त जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स के रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करना था। आज के समाज में भी एचआईवी रोग के बारे में तरह-तरह की अवधारणाएं हैं और इसे खत्म करना बहुत जरूरी है। आज भी एचआईवी एड्स से ग्रसित रोगियों के साथ भेदभाव किया जाता है और इस रोग को एक कलंक माना जाता है और रोगी से दुर्व्यवहार किया जाता है। इस मौके पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 2 की प्रधानाध्यापिका दर्शना रानी,विजय बाघला, सुरेश कुमार,अश्वनी यादव,यूथ वीरांगना मीनाक्षी, रजनी आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।