नुक्कड़ नाटक से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमो के पालन के लिए किया जागरूक

0
349
सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक विभाग ने किया आयोजन
हनुमानगढ़।सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा मंगलवार टाउन व जंक्शन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमो की पालना के प्रति जागरूक किया गया।जंक्शन के भगत सिंह चोंक पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित गिरिराज शर्मा के निर्देशन में कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन न करने से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताया गया ओर दुर्घटनाओं व नियमो का पालन न करने से होने वाली अनावश्यक कठिनाइयों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने का संदेश दिया गया।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि 18 फरवरी तक चलने वाले उक्त अभियान में विभिन्न गतिविधियों द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा नियमो की पालन करने के लिए समझाइश की जा रही है ओर 18 फरवरी के पश्चात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान मौजूद आमजन को टीआई अनिल चिन्दा द्वारा सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण करवायी गयी।इस दौरान एएसआई जगमेंद्र सिंह, कुंजीलाल मीणा,एचसी सुनील कुमार,महेंद्र सिंह राठौड़,रामकुमार सहारण, सुखविंदर सिंह,पिरूमल, सुभाष कुमार,कल्याण सिंह,महेंद्र कस्वा आदि ट्रैफिक कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।