देवउठनी एकादशी पर बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता अभियान

82

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर देवउठनी एकादशी पर बाल विवाह को रोकने के लिए न्यायाधीश राजेश कुमार मीणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्रों की रैली निकाली जानकारी के अनुसार केराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण आदेशानुसार देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त पर होने वाले बाल विवाह को रोकने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए” बाल विवाह एक अपराध है” के नारे के साथ केशव विद्या मंदिर  विद्यालय के छात्रों द्वारा बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता रैली शाहपुरा के गली मोह्हलो से निकाली गयी। इस रैली की शुरुआत न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित बेनीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी।जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं आम नागरिकों को यह समझाना था की बाल विवाह एक गम्भीर सामाजिक कुप्रथा है और यह न केवल बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। बाल विवाह के कारण बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता से वंचित होना पड़ता है, जिससे उनका सम्पूर्ण जीवन कठिनाइयों से भर जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।