ग्राम पंचायत लोंगवाला में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना पर जागरूकता शिविर आयोजित

0
48

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत लोंगवाला में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना और योजना के तहत मिलने वाली सरकारी सब्सिडी और लाभों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना था। शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच सुनील क्रांति के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में विद्युत विभाग के कर्मचारी और शक्ति सोलर एजेंसी से आए कपिल सहारण ने ग्रामीणों को सौर ऊर्जा की महत्वता, इसके पर्यावरणीय लाभ, और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली बिल में बचत कर सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। सरपंच सुनील क्रांति ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय के साथ सौर ऊर्जा को अपनाएं और इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा से न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि यह भविष्य के लिए भी एक स्थायी विकल्प है। कार्यक्रम में दर्शन सिंह मांहू, गुरजंट सिंह पाथू, बृजलाल क्रांति, विनोद कुमार, और विजयपाल जी बिश्नोई जैसे गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। उन्होंने योजना की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने सौर ऊर्जा की जानकारी प्राप्त की और योजना के तहत आवेदन भी किया। शिविर की सफलता से यह स्पष्ट है कि सौर ऊर्जा को लेकर ग्रामीणों में जागरूकता और उत्साह तेजी से बढ़ रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।