उपनगर पुर कि मनस्वी दूत को किया समानित

0
239

शाहपुरा-उपनगर पुर में महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरां केंद्र,पुर एंव संघर्ष सेवा समिति महिला मोर्चा,पुर द्वारा आज सीबीएसई में 97% अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ पूरे पुर का नाम रोशन करने वाली बेटी सुश्री मनस्वी दूत पुत्री स्वर्गीय भूपेंद्र दूत का सम्मान किया गया अध्यक्षा शारदा व्यास ने बताया कि कल सीबीएसई दसवीं का परिणाम जारी हुआ जिसमें पुर की बेटी मनस्वी दूत ने 97% अंक ला कर अपने परिवार के साथ साथ पूरे पुर का नाम रोशन किया दुर्गा शर्मा,इंदुबाला पायक,संजुलता विश्नोई,रतन देवी शर्मा,अंजू बुलिया एंव अन्य पदाधियारियों द्वारा मनस्वी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।