9 से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा अगस्त क्रांति सप्ताह

0
297

शाहपुरा-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में किये जा रहे विभिन्न आयोजनों की शृंखला में आगामी 9 से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित ‘‘गांधी-150‘‘ जिला स्तरीय समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की अनुमति से शीघ्र ही बैठक आयोजित कर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि आयोजनों की कड़ी में जिला मुख्यालय, ब्लॉक व उपखंड स्तर पर 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी स्थलों के आस-पास पौधारोपण कर गाँधी वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। 10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला एवं उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये सफाई का कार्य किया जाएगा जिसमें एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड को जोड़ते हुये समाज सेवकों को भी शामिल किया जायेगा।
इसी प्रकार 11 अगस्त को जिला एवं उपखंड स्तर पर सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा। 12 को ’’पहला सुख निरोगी काया’’ के अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिये हेल्थ विशेषज्ञों के साथ विद्यालय एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को जानकारी दिये जाने के साथ ही रेडियो, एफएम, फेसबुक लाइव के जरिये आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जायेगा। 13 को 150 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा जिनमें महिला, विभिन्न वर्ग, डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि शामिल हैं। 14 अगस्त को गौशाला ऑनलाईन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन एवं 15 अगस्त को ’’एक शाम देश के नाम ’’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।