अगस्त क्रांति सप्ताह पसीना बहाकर नाड़ी को चमकाया

0
302

शाहपुरा-जिला प्रशासन की ओर से अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत विविध आयोजनों की श्रंखला में दूसरे दिन कोटा रोड स्थित सामुदायिक भवन के पास नाड़ी पर सफाई कार्य करवाया गया। स्वच्छता अभियान में गांधी जीवन दर्शन समिति, नगर परिषद, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट आदि ने भागीदारी निभाते हुए मिलजुल श्रमदान किया।और सुवाना रोड स्थित सामुदायिक भवन के पीछे नाड़ी की पाल पर सफाई कर इसे चमका दिया।
समाजसेवियों के साथ स्काउट एवं एनसीसी कैडेट्स ने पूरा सहयोग दिया।गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सफाई आयोजन के दौरान नगर परिषद की पूर्व सभापति मधु जाजू, पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक राजेश चैधरी, ब्लाॅक संयोजक अंकुर त्रिपाठी, ब्लाक संयोजक एडवोकेट ओम प्रकाश तेली, ब्लाक सह संयोजक कलीम मोहम्मद, पूर्व पार्षद ओंकार माली, स्काउट गाइड संघ सचिव प्रेमशंकर जोशी, स्काउट गाइड प्रभारी संगीता व्यास, परिषद के अधिशाषी अधिकारी अखेराम बड़ोदिया सहित कई लोगो ने श्रमदान में अपना योगदान दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।