‘एक शाम देश के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ ‘अगस्त क्रांति सप्ताह” का समापन 

283
हनुमानगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रंखला में 9 से 15 अगस्त तक मनाए गए अगस्त क्रांति सप्ताह का शनिवार को ”एक शाम देश के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम के रंगारग आयोजन के साथ समापन हो गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन स्थित रामलीला रंगमंच पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों, स्थानीय कलाकारों, स्काउट गाइड के शिक्षकों, स्थानीय संगीतकारों इत्यादि ने देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, नगर परिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक और पार्षद तरूण विजय, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका,एडीएम अशोक असीजा,  एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमड़िया, सीडीईओ तेजासिंह गदराना, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा, पार्षद  गरदीप चहल, पार्षद मनोज सैनी, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरूआत में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बनाई गई रंगोली का अतिथियों ने अवलोकन किया।
                            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत सात दिन तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कर गांधी जी के सत्य, अहिंसा, सामाजिक समरसता समेत अगस्त क्रांति के बारे में विस्तार से आमजन को बताया गया। साथ ही गांधीजी के बताए हुए रास्तों पर चलने को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया। नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेशराज बंसल ने कहा कि महात्मा गांधी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत नगर परिषद के सहयोग से जिले भर में कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक और पार्षद तरूण विजय ने कहा कि राज्य के गांधीवादी मुख्यमंत्री जी ने गांधी के दर्शन को आमजन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अगस्त क्रांति सप्ताह से पहले पिछले साल भी महात्मा गांधी की जयंती को लेकर कार्यक्रमों का बड़ा आयोजन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।