हनुमानगढ़ । महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी की तिथि घोषित कर दी गई है। पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी। खास बात यह है कि इस लीग में जिले का गांव फतेहगढ़ निवासी मंजू गोदारा चयन पहली बार होने जा रहे वुमन आईपीएल के ऑक्शन के लिए हुआ है। दुनिया भर से चुनी गई 409 महिला क्रिकेटरों में से मंजू ने भी अपने प्रदर्शन की बदौलत सेलेक्टरों का ध्यान आकर्षित कर यह मुकाम हासिल किया है। मंजू राईट हैंड फ़ास्ट बॉलर और लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। बता दें कि दुनिया भर से 1500 खिलाड़ियों ने इस लीग के लिए आवेदन किया था। इससे पहले मंजू वीमेंस रणजी ट्रॉफी सहित इंग्लैंड में भी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुकी हैं। जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह भी है कि पूरे हनुमानगढ़ से एक मात्र महिला खिलाड़ी इस लीग में चयनित हुई है। ज्ञात रहे कि मंजू शर्मा व्यापार मंडल कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुकी है। साथ कि दिल्ली की रणजी टीम में भी 2015 से है व 2011 से 2015 राजस्थान की रणजी ट्रॉफी टीम में भी शामिल थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।