सावन मास में नौगांवा सांवरिया सेठ के दरबार में ठाकुर जी के हो रहे झूले में मनमोहक दर्शन

0
1602

संवाददाता भीलवाड़ा। उपनगर पुर के पास स्थित नौगांवा की माधव गौशाला में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही ठाकुर जी के झूले में मनमोहक दर्शन कराए जा रहे हैं। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए गौ सेवा व गो परिक्रमा के साथ ही मंदिर में ठाकुर जी के झूला दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं। ठाकुर जी के लिए चांदी का झूला भक्तों की ओर से उपलब्ध कराया गया है। मंदिर में हरियाली अमावस्या पर भेरूलाल एवं भक्त मंडल की ओर से ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।