रंगोली बनाकर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास

0
569
हनुमानगढ़। नगर परिषद हनुमानगढ़ के द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रि स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन तथा  जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा निर्देशित कोरोना जन जागृति अभियान आज हनुमानगढ़ जंक्शन नजदीक रेलवे फाटक के पास बालाजी रसोई के सामने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी ने सुश्री कोमल एवम  उषा के सहयोग से रंगोली बनाकर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।  स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव एवम एस वी एम प्रभारी भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में एरिया इंचार्ज श्री अशोक कुमार द्वारा नगर परिषद कर्मचारियों के सहयोग से रैली निकाली गई।
इस रैली के मुख्य अतिथि पार्षद गुरदीप चहल, बालाजी रसोई के अध्यक्ष जगदीश राठी ,इंदिरा रसोई प्रभारी देवेंद्र कौशिक ,कनिष्ठ अभियंता धीरज कुमार द्वारा रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया यह रैली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैं घूम घूम कर निवासियों को पैंपलेंट मास्क वितरण एवम पोस्टर चिपकाते हुए करोना महामारी से जागृत करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा हाउसिंग बोर्ड निवासियों से अपील की कोरोना महामारी में नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जन जागृति अभियान में समझाइश की जा रही है मास्क पहने हाथों को बार-बार धोएं अनावश्यक बाहर न घूमे राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें। इस मौके पर बालाजी रसोई से मीडिया प्रभारी नवीन बाकोलिया, कोषाध्यक्ष पवन राठी, सचिव गुरसेवक सिंह, गणेश कुमार, श्याम अहूजा एवं नगर परिषद की टीम ने भाग लिया।