अटल सेवा सप्ताह में अटल सेना का कार्यक्रम

0
284

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) जिला भीलवाड़ा राजस्थान जिला युवा महामंत्री विकास कचोलिया ने बताया कि अटल जी की जन्मजयंती पर अटल सेवा सप्ताह के तहत आज आखिरी दिन डाबला गौ शाला में अटल जी को पुष्प अर्पित किए वे मास्क वितरण कर गायो को चारा खिलाया वे सभी अटल सैनिकों ने संकल्प लिया अटल जी के विचारों को हम अपने जीवन में उतारने संकल्प लिया है इसी दौरान भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष अशोक अजमेरा युवा जिला अध्यक्ष मनोज डोलिया बनेड़ा तहसील अध्यक्ष किशन व्यास भारतीय जनता पार्टी मण्डल रायला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल रायला अध्यक्ष कुं. हरिओम पुरोषत्तम सिंह, गौ पालक व गौशाला अध्यक्ष हनुमंत सिंह,महावीर मालपानी,श्रवण गुर्जर, अरविंद सिंह राठौड़, दशरथ कुम्हार, जीवराज सोनी, दीवयांस सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह, हीरालाल बैरवा, शंकर बैरवा व क‌ई अटल सैनिक उपस्थित हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।