क्यों अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स बन रही हैं हड्डियों का ढांचा, नासा के डॉक्टर भी परेशान

321

59 साल की भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) का वजन तेजी से कम हो रहा है। हाल ही में आई सुनीता की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर बहस जारी है कि क्या स्पेस में इंसान धरती के मुकाबले जल्दी पतला होता है। अगर हां, तो फिर इसके पीछे का कारण क्या है। इसी सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।

हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सुनीता विलियम्स की जो तस्वीरें आई हैं, उन्हें देखकर आप समझ जाएंगे कि आखिर उनका शरीर पहले के मुकाबले कैसा रह गया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के एक कर्मचारी ने ‘द न्यू यॉर्क पोस्ट’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि सुनीता विलियम्स का वजन पहले के मुकाबले बहुत कम हो गया है और अब वो सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गई हैं।

वैज्ञानिकों के लिए उनके वजन का कम होना रोकना और उसे बढ़ाना प्राथमिकता है, जिस पर वह काम कर रहे हैं। आपको बता दें, 5 फुट 8 इंच की सुनीता विलियम्स जब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गई थीं तब उनका वजन लगभग 63 किलो था, जो अब बहुत कम हो गया है।

ये भी पढ़ें: देसी भाभी की रेड बिकनी पर फिदा हुआ सोशल मीडिया, टॉप ट्रेंड में पहुंची VIDEO

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

सुनीता विलियम्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए अब 155 दिन हो गए हैं। जब वह इस मिशन पर गई थीं, तो उन्हें महज 8 दिनों में ही वापिस आ जाना था लेकिन, अब 155 दिन हो गए हैं। इसका असर अब उनकी सेहत पर भी पड़ने लगा है।

क्यों अंतरिक्ष में वजन होता है कम?
मिशन की शुरुआत में सुनीता विलियम्स का वजन 63.5 किलोग्राम था, लेकिन मिशन आगे बढ़ने के साथ ही अंतरिक्ष यात्रियों को मिलने वाली हाई कैलोरी डाइट विलियम्स के लिए काफी नहीं हुई है। मेटाबॉलिज्म में बदलाव के कारण अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की तुलना में दोगुनी कैलोरी का सेवन करना पड़ता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।