सहायक मंडल अभियंता इंजीनियरिंग हनुमानगढ़ – प्रथम की तानाशाही के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया

0
196
हनुमानगढ़।ऑल इंडिया एसी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार सहायक मंडल अभियंता इंजीनियरिंग हनुमानगढ़ – प्रथम की तानाशाही के विरुद्ध शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।शाखा अध्यक्ष दलीप मीणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के पत्र पर करवाई करने के लिये यूनियन सदस्यो ने वर्ष 2021 से 23 के मध्य काफी बार लिखित में अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्यवाही नही की जिसके विरोध स्वरूप प्रदर्शन करते हुए अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया है जो मांगे पुरी न होने तक जारी रहेगा।दलीप मीणा ने बताया कि लेकिन  एडीईएन विक्रम सिंह बडगूजर द्वारा न तो रेलवे बोर्ड की पॉलिसी को लागू किया जा रहा है और न ही एसी एसटी के कर्मचारियों के आरक्षण की व्यवस्था लागू की जा रही है। दलीप मीणा का आरोप है कि 10  कर्मचारी कोठी, ऑफिस में ट्रैकमैन कार्य करवा रहे है । तथा एस.एस.ई.श्री गुरेंद्र सिंह ( यूनियन का नेता) द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करता है इसकी सूचना पहले भी एसोसिएशन ने दी थी लेकिन उस पर कोई कारवाही नहीं की और तानाशाह प्रशासन का रैव्या बना रखा है । इस दौरान एसोसिएशन के शाखा सचिव दलीप कुमार मीणा, शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार, नरेश कुमार, पंकज, राम, विजय कुमार, हरेंद्र, विजय कुमार, कविता देवी, संतरा देवी, अंजू देवी, रजनी देवी, सहीराम,  डब्लू सिंह, प्रहलाद कुमार, मुकेश कुमार, पूर्ण सिंह, पूरन सिंह सिसोदिया, प्रेमचंद मांडिया, सुरेंद्र सिंह, जगदीश नन्दा, बंटी कुमार, स्वराज, ओमप्रकाश मेहरा, नाथू राम, गिरधारी लाल, दलीप कुमार,प्रमोद आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।