गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया

171

हनुमानगढ़ टाउन की नई आबादी,गली नम्बर 6 में आज नवीन परिहार परिवार व टीम द्वारा एक गरीब कन्या के विवाह में सहयोग किया। इस मौके पर नवीन परिहार ने बताया  प्रसार भारती संवाददाता मैना ने हमें बताया कि एक कन्या नंदनी सपुत्री घूरन राम हनुमानगढ़ टाउन जिसके मां-बाप इस दुनिया में नहीं है जिसकी शादी करनी है उसके लिए सहयोग मांगा इस पर परिहार परिवार द्वारा कन्या की शादी में तन मन धन से सहयोग कर कन्यादान किया उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी समाजहित में गरीब कन्याओ की शादी करवाई है व अन्य कार्य हमारे टीम द्वारा किए गए हैं आज पहले टीम द्वारा भात की रस्म की गई व बाद में कन्यादान कर विवाह की रस्म अदा की व सहयोग किया । इस मौके पर चाणक्य शर्मा,शिशपाल, संदीप वर्मा,जितेंद्र चौधरी,कुलदीप सिंग,मामराज परिहार,विजय सोलंकी आदी ने सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।