Aisa Cup 2022: भारत VS श्रीलंका करो या मरो मुकाबला आज, जानें मैच के बारें में सबकुछ

0
643

भारत और श्रीलंका (INDvsSL) के बीच आज एशिया कप में करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में आज के मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा प्रेशर होगा। चलिए जानते हैं आज के मुकाबले के बारें में सबकुछ…

एशिया कप के 15वें सीजन के सुपर 4 का तीसरा मैच आज मंगलवार 6 सितम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा। टॉस के समय दुबई में साढ़े 5 बजे होंगे। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी जरुर पढ़ें: Video: भारत को मिली हार के बाद कप्तानी विवाद पर बोले विराट, जवाब सुनकर हैरान हुए फैंस

वहीं बात करें मैच देखने की तो भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2022 सुपर 4 के इस बड़े और कड़े मुकाबले का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर उठा सकते हैं, जबकि डीडी स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर भी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा।

ये भी जरुर पढ़ें: विकिपीडिया में अर्शदीप सिंह के नाम को खालिस्तान से जोड़ा, जानें क्या है पूरा मामला

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत-
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।