विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने पेश की मानवता की मिसाल

0
127

– मध्य प्रदेश से भटके मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग प्रेम नारायण राय को मिलाया उसके परिवार से
हनुमानगढ़। 
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने पिछले कई दिनों से  हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड 50  स्थित हरिराम मंदिर के समीप घूम रहे  इंदौर से भटक कर आये मानसिक रूप से कमजोर 65 वर्षीय प्रेम नरायण राय को उनके पुत्र राकेश राय से आखिरकार मिलवा ही दिया । अश्विनी पारीक ने बताया की यह बुजुर्ग 22 अगस्त से उज्जैन रेलवे स्टेशन  से लापता हो गए थे। पहले कई दिनों तक तो कुछ बोलते नहीं थे फिर इन्होने टूटी फूटी भाषा में एक दिन अपने गाँव जिले के बारे में बताया ना ही इनके पास कोई पहचान पत्र था ना इन्हें कोई मोबाइल नंबर याद था ऐसे में इनके परिवार का पता लगाना काफी मुश्किल था क्यों कि सिर्फ ये अपने पुत्रो का नाम ओर इंदौर का एक पता बता पा रहे थे की इनके लड़के वंहा काम फाइबर फेक्ट्री में काम करते है  इस सूचना के आधार पर अश्विनी पारीक ने अपने  मित्र अतुल मिश्रा के ससुर अशोक शर्मा जो की इंदौर  से जिला कमान्डेंट के पद से सेवा निवृत पुलिस अधिकारी है को सारी सुचना उपलब्ध करवाई ।

अशोक शर्मा ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया तो कंट्रोल रूम से प्राप्त सुचना को इंदौर की बीट  भागीरथ पूरा में लगे आरक्षक 3697 पंकज तिवारी एव आरक्षक 4003 आशीष कुमार दीक्षित द्वारा प्रेम नरायण राय के लडके राकेश राय को ढून्ढ कर अश्विनी पारीक से बात करवाई । इसके बाद में लगातार सम्पर्क में रहते हुए वह हनुमानगढ़ पहुंचे तो पिता पुत्र का मिलन देख के वंहा उपस्थित सभी लोगो की आँखे भर आई पुत्र राकेश राय ने सभी का बहुत बहुत आभार जताते हुए प्रसंता व्यक्त की ओर पारीक परिवार जनों से मिले स्नेह को हमेशा के लिए अविस्मरणीय स्मृति बताया। प्रेम नारयण राय  हरिराम मंदिर व् अश्विनी पारीक के निवास  पर रहे  प्रेम नारायण राय ने कहा की हनुमानगढ़ के लोग व् अश्विनी पारीक बहुत ही अच्छे लोग है नहीं तो किसी अनजान व्यक्ति को कोई अपने घर में नहीं रखता ओर यंहा तो इनके परिवार के सदस्य की तरह ही मुझे रखा गया व् सेवा सुश्रुसा की गयी ।

अश्विनी पारीक ने कहा कि भगवान भोलेनाथ व हरि राम बाबा की कृपा से यह सम्भव हुआ है सही समय पे सही व्यक्ति से संपर्क होने से कड़ी से कड़ी जुडती गई यह अलौकिक दैवीय चमत्कार ही है । विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच ने इंदौर से आये उनके पुत्र राकेश राय, रामदास कुशवाहा, गोविन्द प्रसाद, को  विप्र फाउंडेशन का पटका पहनाकर अभिनंदन किया । वार्ड पार्षद जगदीप विक्की ने सभी का मुह मीठा करवा कर खुशी जताई । मंदिर पुजारी सोहनलाल शर्मा  ने शोल भेट कर प्रेम नारायण राय को विदा किया । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक, सरंक्षक महवीर प्रसाद शर्मा , प्रदेश सचिव जसवीर शर्मा, प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच, हेमंत गौड़, विक्की त्रिपाठी  व् हरिराम मंदिर के पुजारी सोहन लाल शर्मा,  वार्ड पार्षद जगदीप सिंह विक्की, विनोद हलवाई, अमन कामरा, इक़बाल अली, सोनू कश्यप व् अन्य वार्ड वासी उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।