आशीष व आयुष ने तोड़ी अपनी गुल्लक,. श्री राम मंदिर के लिए समर्पण किये

344

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला बच्चा-बच्चा राम का श्रीराम के काम का , कभी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए यह नारा हर जुबान पर चढ़ा हुआ था । लेकिन रायला में ये नारा उस समय हकीकत में बदलता दिखा जब दो बच्चों ने श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी गुल्लक तोड़ी और ग्यारह सौ रुपये दान कर दिए । राम के प्रति बच्चों का नन्हीं उम्र में ऐसा समर्पण लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहा है । रायला के गोविन्द सेन के दो पुत्र आशीष सेन व आयुष सेन ने अपनी गुल्लक तोड़कर द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि में राशि समर्पित की गई । इस मौके पर पूर्व सरपंच शिवदयाल छिपा व गोविन्द ने राशि रामजन्मभूमि के समर्पित की । वही मोतीपुर पंचायत के मांगीलाल जाट के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि में 121121 एक लाख इक्कीस हजार एक सौ इक्कीस रुपेय की पुष्प राशि समर्पित की । इस मौके पर चित्तौड़ प्रांत ओमप्रकाश आमेटा ,ऊदालाल रायका , हरफूल रायका ,पुरण जाट आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।