आशिकान-ए-रसूल का जज्बा, कुरआन खानी-ए-मोहम्मदी में उमड़ा हुजूम

0
313

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के सरदार नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गांव के हवेली के चौक में सुबह 6 बजे कुरआन खानी का प्रोग्राम रखा गया जिसके बाद कुरआन खानी में आशिकाने रसूल का हुजूम देखा गया। 9बजे तक कुरआन खानी चलती रही। इस दौरान सुबह 9बजे बाद नूरानी रज़ा कमेटी के युवाओं ने एवं ग्राम वासियों ने हेवली के चौक में बच्चों युवाओं काे खीर, दूध पिलाकर इस्तकबाल किया गया। बच्चों को चॉकलेट, मिठाई, वेफर्स, लड्डू बांटे गए। इस मौके पर शाहरुख खान,साहिल खान,आदिल,इकबाल,चांद खा, यूसुफ खान,अब्दुल रहमान सहित कही युवा मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।