आशा सहयोगिन ने प्रदर्शन कर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0
185

हनुमानगढ़। आशा सहयोगिन ने सोमवार को जिला कलैक्ट्रैट व सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर व सीएमएचओ को चिरंजीवी, आयुष्मान भारत कार्ड व् अन्य कार्य के समबन्ध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान प्रान्त कि समस्त आशा सहयोगिनियो को अल्प मानदेय मात्र 3500 रु. मिलता है तथा शेष इंसेटिव कार्य करने पर मिलता है। इसी के साथ साथ अन्य कार्य आशा सहयोगिन को सौपे जाते है जिसमें मुख्य मांगों में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने है तो हमे स्मार्ट फोन तथा डाटा उपलब्ध करवाया जावे, आशा सहयोगिनियो का मानदेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के समान किया जावे, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य प्रातः 10 से 2 बजे तक है तो इस समय अवधि में ही कार्य करवाया जाये, मार्च माह का मानदेय 2000 रु. अभी तक नहीं मिला दिलवाया जावे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, छोटे बच्चो सम्बन्धी कार्य आशाओं के डेली रुटीन में आता है.

इसके अलावा फालतू के कार्य आशाओं पर न थोपे जावे,  आशा द्वारा किये गये सम्पूर्ण कार्य को एएनएम द्वारा ऑनलाइन करवा दिया जाता है तो कलेम फार्म के साथ फालतू के फोटो स्टेट कागज न लगाया जाये, किसी भी कार्य को करवाने से पहले आशाओं को ट्रेनिंग दी जाये तथा उस कार्य का निश्चित मानदेय भी निर्धारित किया जाये, चिरंजीवी कार्ड बनवाने पर 100 रु. प्रति कार्ड विभाग द्वारा निर्धारित किये थे जो अभी तक नहीं मिले हैं उनका भुगतान करवाया जाये।, आशा सहयोगिनियों के मूल कार्य के अलावा कार्य करवाने पर उसका अतिरिक्त मानदेय निर्धारित किया जाये,  चिरंजीवी कार्ड व आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ए एन एम को भी दिया गया है तो इस कार्य हेतु आशाओं पर दबाव क्यों बनाया जा रहा है, टीकाकरण के पहले 200 रु. मिलते थे अब उसका 150 रु. कर दिया है जो गलत है। आशा सहयोगिन ने सोमवार को प्रदर्शन कर जायज मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाया जावे अन्यथा सम्पूर्ण राजस्थान प्रान्त कि आशा सहयोगिनी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतारू हो जाएगी। इस मौके पर प्रमिला, कलावती, गीता रानी, सुलोचना, विनोद, सरोज, परमजीत कौर, जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर, सुमेर देवी, हरप्रीत कौर, शिमला देवी, विद्या, गुरमीत कौर, द्रोपती, लक्ष्मी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।