शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हिंदू समुदाय का महापर्व जन्माष्टमी के अवसर पर घर-घर में लड्डू गोपाल एवं भगवान चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में रात्रि के 12 बजाते ही घंटी घंटे शंख नगाड़े आरती की मधुर ध्वनी के साथ भगवान के पट खोलकर सैकड़ो भक्तों और श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारों के साथ महा आरती का आयोजन किया। भगवान को एक टक देखते हुए गगनचुंबी जयकारे हाथ उठाते हुए भगवान में रत ,लीन भाव विभोर होकर जमकर नृत्य किया एवं भगवान को झूले में झूला झूलते हुए तन मन धन न्योछावर कर दिया। इस मौके पर पुजारी गोपाल पाराशर ने चंदू पाराशर के साथ महा आरती की एवं पंजरी मक्खन तिल के लड्डू खीर मावा मक्खन का प्रसाद सेकडो भक्तजनों को वितरित किया भगवान कृष्ण की जन्म एवं जन्मोत्सव जन्माष्टमी के अवसर पर शाहपुर नगर के सभी मंदिरों को फूल बंगला झांकी से सजाया गया एवं मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज की गई.
पंडित राकेश भट्ट ने बड़े मंदिर में कृष्ण कथा सुनाई शुक्रवार की रात्रि 12बजे से श्रीश्री जी का मंदिर, मथुराधिश जी का मंदिर,भगवान गोविंद देव जी का मंदिर,जगदीश भगवान का मंदिर, गोवर्धन नाथ जी का मंदिर, ऊब छठ गोरी बिहारी जी का मंदिर, मुरलीधर जी का मंदिर, छैल बिहारी जी का मंदिर ,दर्जियों का मंदिर ,रघुनाथ जी छिपा समाज मंदिर, लखारों का मंदिर, केशवराय जी का मंदिर,वेंकटेश भगवान का मंदिर,सत्यनारायण भगवान का मंदिर ,लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर, रावला घाट नरसिंह भगवान मंदिर, पुराने टॉकीज के सामने रघुनाथ जी का मंदिर,श्रीराम मंदिर सहित शाहपुरा के मंदिरों में एवं घर-घर में विराजित भगवान लड्डू गोपाल की छोटी बड़ी प्रतिमाओं के समक्ष सैकड़ो हजारों भक्त शुक्रवार रात्रि भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी उत्सव धार्मिक एवं श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण होग
शाहपुरा महेश्वरी पंचायत भवन में श्रीनाथ भक्त मंडल द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन में आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म एवं जन्मोत्सव मनाया गया भक्त और श्रद्धालुओं ने धार्मिक पूजा के साथ हवन का कार्यक्रम आयोजित किया और भगवान के जन्मोत्सव पर भजनों पर जमकर नाचे शाहपुर कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर, मॉडर्न एकेडमी, आलोक स्कूल अकादमी सिद्धार्थ स्कूल निजी विद्यालय में भगवान कृष्ण की दर्जनों झांकियां सजाई गई सैकड़ो आम जनों ने भगवान के मनमोहक रूपों का अवलोकन कर दर्शन किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।