जब तक किसान आंदोलन चलेगा जिले के सभी टोल रहेंगे फ्री, किसान नेताओं की कलेक्टर को दो टूक।

0
740
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर के बुलावे पर हनुमानगढ़ जिले के किसान नेताओं एवं किसान प्रतिनिधियो ने आज जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल से मुलाकात की मुलाकात के दौरान जिला कलेक्टर ने किसान नेताओं से टोल शुरू करवाने का आग्रह किया जिस पर किसान नेताओं एवं किसान प्रतिनिधियों ने दो टूक कहते हुए कहा कि यह आंदोलन पूरे देश का आंदोलन है इस आंदोलन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के द्वारा किया जा रहा है और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ही सभी निर्णय लिए जा रहे हैं जिले के सभी टोल प्लाजा इलाके में किसान आंदोलन के केंद्र बिंदु हैं और जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाते एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून सरकार नहीं बना देती तब तक हमारा यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और जब तक आंदोलन जारी रहेगा तब तक सभी टोल प्लाजा फ्री रहेंगे।वार्ता में किसान नेता रामेश्वर वर्मा,किसान नेता डा सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,किसान नेता रघुवीर वर्मा,अवतार सिंह बराड़,विक्रम नैण संदीप कंग,रायसाहब चाहर,रमेश भादू,शिव भगवान विश्नोई,लखबीर सिंह बराड़,मनप्रीत सिंह सरां,करणवीर सिंह बराड़,रूलदू सिंह,अशोक सियाग सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।